देश मे मोदी का ही जलवा, कांग्रेस साफ,बिहार मे राजद भाजपा बराबरी पर।
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए है।
दिल्ली/ पटना,
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए है। इसमें बिहार की दो, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट शामिल हैं।
सभी सात सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें गोला गोकर्णनाथ, मोकामा एवम गोपालगंज, आदमपुर, अंधेरी ईस्ट, धामनगर और मुनुगोडे सीट शामिल था। प्रशासन की तरफ से मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजो से जो रुझान आए है वे राज्य के मुख्यमंत्री और सत्ताधारी जद यू की नींद उड़ाने के लिए काफी है। रुझानों से साफ पता चलता है भाजपा और मोदी का जलवा कायम है।
उपचुनाव में भाजपा ने चार सीटों पर जबकि शिवसेना, राजद और टीआरएस ने एक एक सीट पर जीत दर्ज की है।
उत्तर प्रदेश मे भाजपा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अमन गिरि ने 34000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है। बताते चले कि बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।
बिहार मे राजद भाजपा 50:50
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और भाजपा के लिए मुकाबला बराबरी का रहा । राजद और भाजपा ने अपने मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों को बरकरार रखा। उपचुनाव मे राजद को मोकामा में जीत मिली वही राजद पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में भाजपा को जीत मिली
हरियाणा में भाजपा की ही जीत
बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को
15740 मतों के अंतर से हराया।
इस सीट पर भजनलाल ने नौ बार, उनकी पत्नी जसमा देवी ने एक बार और भव्य के पिता कुलदीप ने चार बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है।
महाराष्ट्र मे उद्धव
मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की। इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था जिसके लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। बीजेपी की ओर से उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटाए जाने के बाद से यह महज औपचारिकता भर रह गया था।
तेलंगाना में टीआरएस ने मारी बाजी
तेंलगाना के मुनुगोड़े विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी TRS को जीत मिली है। टीआरएस ने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के खिलाफ 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इस सीट पर उपचुनाव में टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों को मिलाकर कुल 47 उम्मीदवार मैदान में थे।
ओडिशा में बीजेपी को मिली जीत
ओडिशा में विपक्षी दल भाजपा ने धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजद के उम्मीदवार को 9,881 मतों के अंतर से हराया। धामनगर सीट 19 सितंबर को भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी। चुनाव में भाजपा उम्मीदवार एवं सेठी के पुत्र सूर्यवंशी सूरज को 80351 वोट मिले।
कुणाल भगत