फुटबॉल मैच का आयोजन
करपी |स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बम्भई उच्च विद्यालय खेल मैदान पर शनिवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुधीर शर्मा के द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कियय. खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी ने कहा कि आज के समय में फुटबॉल मैच विलुप्त के कगार पर है. इस तरह खेल का आयोजन होने से लोगों में फुटबॉल के प्रति भावना जागृत होती है. इस तरह के खेल से लोगों में फिटनेस एवं तंदुरुस्ती बरकरार रहती है और एक तरह का व्यायाम ही होता है. फुटबॉल मैच का आयोजन करपी बनाम बसन बिगहा एवं आंध्रा चक बनाम पूरा कोठी के बीच खेला गया. जहां दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा. इस मौके पर जितेंद्र कुमार, मोहन कुमार, मनोज कुमार, सत्यानंद यादव, अनिल यादव समेत सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे.