Breaking Newsटेक्नोलॉजीदेशपटनाबिहारहेल्थ

आपने लिया बूस्टर डोज़? बिहार मे लग रहा आज से।

पटना, सूबे मे बूस्टर डोज़ लगने की शुरुआत हो गयी है।
भारत में फिलहाल बूस्टर डोज़ डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को दी जा रही है। 60 वर्ष के ऊपर की आयु के नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की बूस्टर डोज़ का
विकल्प उपलब्ध है।
10 जनवरी यानी आज से बूस्टर डोज़ लगने लगी है। केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी गाइडलाइंस जारी की हैं और बूस्टर डोज़ के लिए स्लॉट बुकिंग करने की स्थिति साफ़ की है.
मुंगेर के चिकित्सक डॉ उपेंद्र सिंह के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग बूस्टर डोज़ के लिए पात्र होंगे तथा ये डोज़ दूसरी डोज़ के 9 महीने बाद यानी दूसरी खुराक लेने की तारीख से 39 हफ़्ते पर ही दी जाएगी। गाइडलाइन के अनुसार बूस्टर डोज़ के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को CoWIN से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा, जिससे उन्हें तीसरी डोज़ लेने की जानकारी हो सके।
खबर के मुताबित आज से पूरे सूबे के स्वास्थ्य केंद्रों पर बूस्टर डोज़ लेने की सुविधा शुरू हो गयी है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *